
Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने शादी से पहले से नहीं देखे थे एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट
AajTak
हम में से बहुत से बहुत से लोगों को ऐसा लगता होगा कि इन दोनों ने शादी से पहले ही एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट देखे होंगे. या फिर आउटफिट के डिजाइन पर एक-दूसरे से बातचीत की होगी. पर असल में ऐसा नहीं था. विक्की-कटरीना ने शादी से पहले एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट नहीं देखे थे.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग किसी फेस्टिवल से कम नहीं थी. कपल की वेडिंग तस्वीरों ने लोगों को ध्यान इन पर ही लगा रखा है. फैंस कपल की वेडिंग से जुड़ी हर खबर जानने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल रिसेप्शन की तैयारियों में भी जुट गये, जिसकी अपडेट हम आप तक जल्द ही पहुंचायेंगे. पर उससे पहले जानिये कटरीना-विक्की की वेडिंग आउटफिट से जुड़ी दिलचस्प बात.
More Related News













