
Karan Johar 50th birthday में Shah Rukh Khan ने मारी सीक्रेट एंट्री, क्या थी वजह?
AajTak
बुधवार को करण जौहर के बर्थडे सेलिब्रेशन की ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी से शाहरुख खान की कोई तस्वीर सामने नहीं आई. लेकिन आप ही सोचिए, कैसे शाहरुख खान अपने जिगरी दोस्त के बिग बैश बर्थडे को मिस कर सकते थे. किंग खान इस पार्टी का हिस्सा बने थे लेकिन ट्विस्ट के साथ.
25 मई को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर का 50वां जन्मदिन था. अब 50वें जन्मदिन को लेकर ग्रैंड सेलिब्रेशन तो बनता है, जो कि हुआ भी. करण जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री फ्रेंड्स का जमावड़ा लगा. मगर इस पार्टी में उनके बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान नहीं पहुंचे थे. उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई. खान परिवार से गौरी खान और आर्यन खान पहुंचे थे. लेकिन कहानी में ट्विस्ट है.
करण की पार्टी में मौजूद थे शाहरुख खान?
अब कैसे शाहरुख खान अपने जिगरी दोस्त के बिग बैश बर्थडे को मिस कर सकते हैं. किंग खान इस पार्टी का हिस्सा बने थे लेकिन ट्विस्ट के साथ. इंडिया टुडे डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान करण जौहर की पार्टी में मौजूद थे. इंसाइडर ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहरुख खान यशराज स्टूडियो (पार्टी प्लेस) में अलग एंट्रेस से पहुंचे थे. शाहरुख खान ने प्राइवेट एंट्री मारी थी. वे पैपराजी को अवॉइड करना चाहते थे. इससे पहले किंग खान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में भी क्लिक होने से बचे थे.
करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्त
शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती सालों पुरानी है. किंग खान की फैमिली संग भी करण जौहर के अच्छे रिलेशन हैं. करण जौहर एक्टर को अपना लकी चार्म मानते हैं. करण जौहर की कई सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख खान लीड हीरो प्ले कर चुके हैं. वाकई में दोनों की दोस्ती फ्रेंडशिप गोल्स देती है.
Karan Johar Birthday Party: Aishwarya Rai को देख यूजर्स ने दी सलाह, बोले- मत जाओ, Salman Khan भी यहीं हैं

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












