
Janhvi Kapoor-Arjun Kapoor ने खास अंदाज में किया अंशुला को बर्थडे विश, फोटो-वीडियो वायरल
AajTak
जाह्नवी कपूर ने अंशुला संग खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है. वहीं, अंशुला कपूर के साथ अर्जुन कपूर ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है. जाह्नवी ने लिखा, "आप हमारी ग्राउंडिंग फोर्स हैं. हमारी एंकर हैं. हमारे परिवार की मजबूती हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश कर रहे हैं. इनमें से खास विश जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर की रही. दरअसल, जाह्नवी कपूर ने अंशुला संग खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है. वहीं, अंशुला कपूर के साथ अर्जुन कपूर ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











