
IPO Alert: आपके पास हैं ₹14766? तो बन सकते हैं इस कंपनी के मुनाफे में पार्टनर, जानिए तरीका
AajTak
IPO Alert: सोमवार को आईपीओ मार्केट में एथर एनर्जी का इश्यू लॉन्च हुआ है और निवेशक इसमें 30 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये निर्धारित किया गया है.
अगर आप आईपीओ मार्केट (IPO Market) में निवेश का प्लान बना रहे हैं और किसी अच्छे इश्यू के लॉन्ट होने के इंतजार में हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ई-स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने अपना आईपीओ (Ather Energy IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है और निवेशक इसमें 30 अप्रैल तक पैसे लगा सकते हैं. खास बात ये है कि आप महज 14,766 रुपये का निवेश करके शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्टिंग के बाद इस कंपनी को होने वाले मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
9 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोली सबसे पहले बताते हैं सोमवार को ओपन हुए Ather Energy IPO के बारे में, तो बता दें कि इस इश्यू के जरिए कंपनी ने ओपन मार्केट से 2981 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस आईपीओ को 30 अप्रैल यानी तीन दिन तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकता है. इसके तहत कंपनी की ओर से 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 9,28,67,945 शेयरों के लिए बोली की पेशकश की गई है. इनकी कुल वैल्यू 2981.06 करोड़ रुपये है. इनमें 2626.30 करोड़ रुपये कीमत के 8,18,16,199 फ्रेश शेयर हैं, जबकि 354.76 करोड़ रुपये वैल्यू के 1,10,51,746 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जा रहे हैं.
इतना है शेयरों का प्राइस बैंड अब इस ई-व्हीकल कंपनी के आईपीओ के लिए तय किए गए प्राइस बैंड के बारे में बात करें, तो Ather Energy IPO Price Band 304-321 रुपये/शेयर तय किया गया है. आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले बीते 25 अप्रैल को Ather Energy IPO को एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए ओपन किया गया था. कंपनी ने उन्हें 4,17,45,576 शेयर ऑफर किए थे और उनसे 1340.03 करोड़ रुपये जुटाए.
ऐसे बन सकते हैं कंपनी में पार्टनर अब बताते हैं कि कैसे 15,000 रुपये से भी कम रकम के साथ आप इस कंपनी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. तो Ather Energy IPO के तहत कंपनी ने 46 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया है, मलतब अगर कोई निवेशक इस इश्यू में इन्वेस्ट करना चाहता है, तो फिर कम से कम एक लॉट के लिए उसे बोली लगानी होगी.
अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,766 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद अगर IPO निकलता है, तो शेयर मार्केट में लिस्टिंग पर होने वाले मुनाफे के साथ आपका निवेश भी बढ़ेगा. बता दें कि रिटेल इन्वेस्टर्स मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे और इसके लिए उन्हें कुल 1,91,958 रुपये का निवेश करना होगा.
6 मई को हो सकती है लिस्टिंग! इस IPO के शेड्यूल की बात करें, तो 30 अप्रैल को क्लोज होने के बाद कंपनी द्वारा आईपीओ का अलॉटमेंट 2 मई को किया जा सकता है. इसके बाद रिफंड प्रोसेस 5 मई को शुरू होगा और बोली लगाने वाले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाने की प्रक्रिया भी 5 मई को ही स्टार्ट होगी. शेयर बाजार (Stock Market) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए एथर एनर्जी ने 6 मई 2025 की संभावित तारीख तय की है.













