
International Yoga Day: कंगना की मां की होनी थी ओपन हार्ट सर्जरी, योग से ऐसे हुईं ठीक
AajTak
कंगना रनौत ने पोस्ट करते हुए लिखा- 21 जून को इंटरनेशनल योग डे है और मैं अपनी योग स्टोरीज शेयर कर रही हूं. ये तो सभी जानते है कि मैंने कब और कैसे योग शुरू किया, लेकिन ये कोई नहीं जानता कि कैसे मेरे पूरे परिवार ने योग को अपनाया और सभी लोग रोज करने लगे. कुछ ने विरोध किया और कुछ ने समय लिया.
21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है. हर कोई योग के बारे में बात कर रहा है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी योग दिवस से एक दिन पहले अपनी और अपने परिवार की इस जर्नी के बारे में बताया कि कैसे सभी ने योग को अपनाया. कंगना ने अपने पेरेंट्स के योग करते हुए फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ बताया कि कैसे उनकी मां योग से ठीक हुईं. कंगना ने शेयर की पोस्ट, बताया कैसे ठीक हुईं मांMore Related News













