
Indo-Pak War Tension: कुछ तो बड़ा होने वाला है... India VIX दे रहा खतरे का ये संकेत, क्या मचेगा कोहराम?
AajTak
India-Pakistan के बीच बढ़ती युद्ध की टेंशन का असर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा और खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह फिसल गए. इस बीच बाजार में डर का संकेतक India VIX Index भी 5 फीसदी उछल गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की टेंशन (Indo-PAK War Tension) जारी है और गुरुवार को हुए संघर्ष के बाद ये चरम पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब भारत की ओर से दिया जा रहा है. लेकिन बात यहीं थमती नजर नहीं आ रही है और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कुछ और बड़ा होने वाला है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि शेयर बाजार (Indian Stock Market) में उतार-चढ़ाव को मापने वाला डर का पैमाना यानी India VIX शुक्रवार को करीब 5 फीसदी चढ़ गया. इसमें अचानक आई तेजी अगले 30 दिनों में बाजार में और अनिश्चितता व जोखिम की ओर इशारा करती है.
अचानक उछलने लगा India VIX NSE के आंकड़ों को देखें, तो शेयर बाजार में डर का ये पैमाना इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स 4.65 फीसदी की उछाल के साथ 21.99 पर पहुंच गया. यह सूचकांक Nifty-50 ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर अपेक्षित बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव को मापता है. इंडिया वीआईएक्स में वृद्धि से संकेत मिलता है कि स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए शॉर्ट टर्म (30 दिन) में अधिक अनिश्चितता या जोखिम की आशंका हैं.
ऐसे पता चलती है बाजार की सेहत Indian VIX इंडेक्स को आसान शब्दों में समझें, तो यह बताता है कि मार्केट कितना वोलेटाइल (Volatile) रहने वाला है. इसका पूरा नाम ही Volatility Index है. जब यह इंडेक्स चढ़ता है तो इससे पता चलता है कि निवेशक घबराए हुए हैं. अगर यह इंडेक्स 15 के आस-पास होता है, तो माना जाता है कि बाजार में गतिविधियां बैलेंस्ड हैं. 15 से नीचे का इंडेक्स बाजार में आने वाली तेजी की ओर इशारा करता है, वहीं दूसरी ओर यह जितना ऊपर जाता है, उतनी ही तेज गिरावट की आशंका रहती है. क्या दिखने लगा है बाजार पर असर? बाजार में बड़ी हलचल के संकेत देता इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स बढ़ने का असर भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के रूप में दिखने लगा है. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को आखिरी कारोबारी घंटे में Sensex-Nifty अचानक फिसले थे, तो वहीं सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शुक्रवार को खुलने के साथ ही दोनों इंडेक्स धराशायी नजर आए. शुरुआती कारोबार में ही BSE का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 78,968.34 के स्तर पर आ गया. तो दूसरी ओर NSE Nifty भी 250 अंकों से ज्यादा का गोता लगाते हुए 23,935.75 तक टूट गया. दो दिनों की इस गिरावट में Stock Market Investors के करीब 9 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
वैसे तो दोनों देशों में से किसी ने भी युद्ध की घोषणा नहीं की है.इसलिए निवेशकों को फिलहाल ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो फिर फिलहाल नए निवेश से बचें, लेकिन पैनिक सेलिंग जैसे कदम भी नहीं उठाएं. साथ ही हालात पर नजर बनाकर रखें.
भारत-PAK में जबरदस्त संघर्ष बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत की ओर से Operation Sindoor चलाकर 6-7 मई की रात पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस किया गया और इसमें करीब 100 आतंकी ढेर किए गए. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया और गुरुवार को उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट में Pak के हमले को भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स (Air Defense Units) द्वारा विफल कर दिया गया. इस दौरान भारत ने 50 से अधिक ड्रोन नष्ट किए, जबकि पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट के साथ ही AWACS विमान को मार गिराया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












