
Indo-PAK Tension Impact: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर... 8 कंपनियों के ₹1.6 लाख करोड़ स्वाहा, RIL को तगड़ा झटका
AajTak
Reliance To HDFC Bank Loss: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान बीते सप्ताह शेयर बाजार में उथल-पुथल के चलते सेंसेक्स की टॉप-10 में से आठ कंपनियों को घाटा हुआ और सबसे बड़ा झटका Reliance-HDFC Bank को लगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर पहुंची टेंशन (Indo-PAK War Tension) का असर जहां एक ओर शेयर बाजार पर देखने को मिला, तो तमाम दिग्गज कंपनियों को भी तगड़ा घाटा उठाना पड़ा. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में शामिल टॉप-10 कंपनियों (Sensex Top-10 Firms) में से आठ का मार्केट कैपिटलाइजेशन कंबाइंड रूप से 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया. इस तनाव का सबसे ज्यादा असर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस को हुआ और इसके करीब 60,000 रुपये से ज्यादा डूब गए.
सेंसेक्स की 8 टॉप कंपनियों को घाटा भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पिछला सप्ताह न केवल पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट (Pakistan Stock Market) के लिए 2021 के बाद से सबसे खराब साबित हुआ, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) के लिए भी सप्ताह के कुछ दिन गिरावट भरे रहे. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1,047.52 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और आठ टॉप कंपनियों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनमें सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक रही.
Reliance-ICICI को बड़ा नुकसान बीते सप्ताह अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा घाटा कराने वाली कंपनियों में पहले नंबर पर देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (India's Richest Person Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. RIL Stock में आई गिरावट के चलते रिलायंस का मार्केट कैपिटल (Reliance MCap) घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया और इस हिसाब से अंबानी की कंपनी के निवेशकों को 59,799.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. दूसरे नंबर पर प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक रहा और ICICI Bank MCap 30,185.36 करोड़ रुपये घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपये रह गया.
HDFC समेत इस बैंक को भी घाटा बैंकिंग स्टॉक्स के लिए भी पिछला हफ्ता खराब साबित हुआ. HDFC Bank Market Value 27,062.52 करोड़ रुपये घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकार बैंक SBI का मार्केट कैपिटल भी 18,429.34 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट के साथ घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपये पर आ गया. बैंक ही नहीं फाइनेंस कंपनी Bajaj Finance का एमकैप भी 13,798.85 करोड़ रुपये घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों की भी वैल्यू को झटका अपने निवेशकों की गाढ़ी कमाई को डुबोने वाली अन्य सेंसेक्स की कंपनियों को देखें, तो आईटीसी लिमिटेड की वैल्यू (ITC Market Value) 8,321.89 करोड़ रुपये कम होकर 5,29,972.97 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा Bharati Airtel MCap 2,138.29 करोड़ रुपये घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपये, जबकि TATA Group की कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप (TCS Market Cap) 578.89 करोड़ रुपये की कमी के साथ 12,45,418.09 करोड़ रुपये रह गया.













