Indian Idol: शो के जज मनोज मुंतशिर बोले, पैसे लेकर बुराई करने से अच्छा है शो में नहीं आना
AajTak
मनोज मुंतशिर ने कहा- 'अगर मैं अमित कुमार की जगह होता और शो में हो रही प्रक्रियाओं से खुश नहीं होता, तो मैं शो के निर्माताओं को कह देता कि मैं शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता.'
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर चल रहा विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इंडियन आइडल में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के बाद दिग्गज सिंगर-एक्टर के बेटे अमित कुमार ने शो में कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उनके इस खुलासे ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. लोग शो की खूब आलोचना कर रहे हैं. अमित के बयान के बाद से कई और स्टार्स इस मामले पर अपनी राय रख चुके हैं. अब हाल ही में सिंगर मनोज मुंतशिर ने इस कंट्रोवर्सी पर अपनी बात सबके सामने रखी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनोज ने अमित कुमार द्वारा इंडियन आइडल की आलोचना किए जाने पर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा- 'अगर अमित कुमार ने बाहर आकर शो की बुराई की तो उन्हें पहली बात को शो का हिस्सा ही नहीं बनना चाहिए था. उन्होंने शो का हिस्सा बनने के लिए पैसे लिए और फिर उसी की आलोचना की. जो अमित कुमार ने किया मैं वो नहीं करता'.More Related News













