
India-Pak Tension: फिर कटोरा लेकर चीन के सामने गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, मांग रहा 10 अरब युआन
AajTak
Pakistan Requests China: भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव बढ़ गया है और भारत की ओर से पाक की कमर तोड़ने के लिए कड़े फैसले लिए गए हैं. इस बीच Pak ने चीन से मौजूदा स्वैप लाइन को 10 अरब युआन बढ़ाने की गुहार लगाई है.
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद बढ़े भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) का असर पड़ोसी मुल्क में साफ दिखने लगा है. एक बार फिर पाकिस्तान ने अपने मित्र देशो के आगे हाथ फैलाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pakistan ने चीन से अपनी मौजूदा स्वैप लाइन को 10 अरब युआन तक बढ़ाने की अपील की है. आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान फिर से इस तरह गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है.
वित्त मंत्री औरंगजेब ने किया खुलासा रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के वित्त मंत्री (Pakistan Finance Minister) मुहम्मद औरंगजेब ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है और उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने चीन से अपनी मौजूदा स्वैप लाइन को 10 अरब युआन तक बढ़ाने का आग्रह किया है. अमेरिका के वॉशिंगटन में दिए गए इस इंटरव्यू के दौरान वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि हम साल 2025 के अंत से पहले पांडा बांड (Panda Bond) लांच करेंगे.
अभी इतनी है स्वैप लाइन औरंगजेब के मुताबिक, पाकिस्तान के पास पहले से ही 30 अरब युआन की स्वैप लाइन मौजूद है और इस अनुरोध का उद्देश्य इसे 40 अरब युआन तक बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इमें 10 अरब युआन (करीब 1.4 अरब डॉलर या 11,951 करोड़ रुपये) का इजाफा एक अच्छी स्थिति होगी. पाकिस्तानी करेंसी रुपया में ये रकम 39,333 करोड़ पीकेआर के आस-पास बैठती है. यहां बता दें कि तमाम देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच अपनी करेंसियों की अदला-बदली करने के लिए किए गए करार को स्वैप लाइन (Swap Line) कहा जाता है. चीन का केंद्रीय बैंक (Chinese Central Bank) अर्जेंटीना और श्रीलंका जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ मुद्रा स्वैप लाइनों को बढ़ावा दे रहा है.
करेंसी स्वैप लाइन (Currency Swap Line) दो देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच एक ऐसा एग्रीमेंट होता है, जिसमें समें वे अपनी मुद्राओं का विनिमय करते हैं ताकि एक-दूसरे को विदेशी मुद्रा तरलता उपलब्ध कराई जा सके. यह फाइनेंशियल क्राइसेस या तनाव की स्थिति में उपयोगी साबित होती है. मतलब आपात स्थिति में जब बाजार दबाव में होते हैं, तो ये एग्रीमेंट उन्हें स्थिर करने में मददगार होता है, इससे बैंकों को आश्वस्त किया जाता है कि किसी विशेष मुद्रा पर कोई दबाव नहीं होगा. स्वैप लाइन बड़ी मात्रा में नकदी उपलब्ध रखती हैं.













