
IBM Lay Off: 114 साल पुरानी कंपनी में तगड़ी छंटनी, झटके में निकाले गए 8000 कर्मचारी! जानिए वजह
AajTak
IBM Lay Off: 114 साल पुरानी और दुनिया के 175 से ज्यादा देशों में कारोबार करने वाली टेक दिग्गज आईबीएम में बड़ी छंटनी की खबर सामने आई है और कथित तौर पर 8000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया गया.
114 साल पुरानी दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी आईबीएम में बड़ी छंटनी (IBM Lay Off) की गई है. कथित तौर पर कंपनी ने अपने 8000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. छंटनी की तलवार सबसे ज्यादा मानव संसाधन विभाग यानी HR डिपार्टमेंट में चली है. इस बड़ी छंटनी के पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
क्या AI है इस छंटनी के पीछे? बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेक कंपनी IBM ने कथित तौर पर करीब 8,000 कर्मचारियों की छंटनी की है, जिनमें ज्यादातर एचआर सेक्शन से जुड़े हुए थे. इसमें कारण बताते हुए कहा गया कि अमेरिका स्थित कंपनी ने यह कदम अपने संचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को व्यापक स्तर पर शामिल करने के हिस्से के रूप में उठाया है. इस महीने की शुरुआत में आईबीएम ने करीब 200 HR पदों को AI से रिप्लेस किया था, जो बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देने, कागजी कार्रवाई को कम करने और एचआर डेटा को मैनेज करने में सक्षम हैं. इन्हें खासतौर पर लागत कम करते हुए कार्य दक्षता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.
छंटनी के बाद भी कंपनी का ये दावा हजारों नौकरियां खत्म करने का टेक कंपनी का यह फैसला IMB वर्कफोर्स मैनेजमेंट में एक बड़े बदलाव का संकेत देता है. गौरतलब है कि IBM CEO भारतीय मूल के अरविंद कृष्ण ऑटोमेशन पर कंपनी की बढ़ती निर्भरता के बारे में हमेशा से मुखर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एंटरप्राइज वर्कफ्लो को मैनेज करने के लिए लगातार एआई अपनाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कथित छंटनी के बावजूद जोर देते हुए कहा कि कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या वास्तव में बढ़ रही है.
1911 में की गई थी IBM की शुरुआत आईबीएम की शुरुआत 114 साल पहले 16 जून 1911 को अमेरिका के न्यूयार्क में की गई थी. उस समय कंप्यूटिंग-टेबुलेटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी (सीटीआर) के रूप में इस फर्म की स्थापना की गई थी, इसके बाद 1924 में इसका नाम बदलकर 'इंटरनेशनल बिजनेस मशीन' यानी IBM कर दिया गया था और जल्द ही यह पंच-कार्ड टेबुलेटिंग सिस्टम का टॉप मैन्युफैक्चरर बन गई. आईबीएम का हेडक्वार्टर अरमोंक, न्यूयॉर्क में है और इसका कारोबार दुनिया के 175 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है.
कंपनी के शेयर का क्या है हाल? बात करें आईबीएम के शेयर की, तो ये Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज की 30 कंपनियों में शामिल है. कंपनी का शेयर (IBM Stock) बीते कारोबारी दिन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार के दौरान 1.78 फीसगी की तेजी के साथ 263.23 डॉलर पर क्लोज हुआ था. इससे पहले बीते पांच दिनों में इस शेयर में करीब 1 फीसदी के आस-पास की गिरावट दर्ज की गई.













