
Housefull 5 Box Office Day 2: अक्षय की 'किलर कॉमेडी' ने मचाया धमाल, 2 दिन में 50 करोड़ के पार कमाई!
AajTak
बॉलीवुड की फेवरेट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट थिएटर्स में रिलीज हो गया है. फिल्म ने अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले पहले दिन काफी अच्छी कमाई की थी. अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई दमदार रही है.
फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' फैंस की सबसे फेवरेट कॉमेडी फिल्म सीरीज में से एक है. उनकी ये फ्रेंचाइजी बॉलीवुड में सबसे सक्सेसफुल रही है, जिसका फायदा अब इसके पांचवे पार्ट यानी 'हाउसफुल 5' को भी मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है.
दूसरे दिन भी चला 'हाउसफुल 5' का जादू
साजिद नाडियाडवाला ने 'हाउसफुल 5' को हर मायने में बड़ा बनाया है. सबसे पहले उन्होंने फिल्म में करीब 18 टॉप एक्टर्स को कास्ट किया. इसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म को एक क्रूज शिप पर शूट किया. फिर कॉमेडी के साथ एक मिस्ट्री किलर का सस्पेंस भी डाला जिससे इसे देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई. 'हाउफुल 5' को पहले दिन इसकी फ्रेंचाइजी वैल्यू का खूब फायदा मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग की.
'हाउफुल 5' से अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल भी कम हुआ. उन्होंने करीब 4 सालों के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दी. अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. अक्षय की मल्टी स्टारर फिल्म को ईद की छुट्टी का फायदा मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउफुल 5' ने शनिवार को करीब 30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन दो दिनों में 54 करोड़ पहुंच चुका है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं.
सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बनेगी 'हाउसफुल 5'?
'हाउसफुल 5' का दो दिनों का कलेक्शन काफी शानदार है. जिस हिसाब से फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे थे, उससे ये उम्मीद थी कि थिएटर्स में ऑडियंस फिल्म देखने नहीं पहुंचेगी. मगर शायद इस फ्रेंचाइजी के 'डाई हार्ट' फैंस इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहते. 'हाउसफुल 5' सिर्फ दो दिनों में 54 करोड़ रुपये कमा चुकी है. हालांकि ये फिल्म अजय देवगन स्टारर 'गोलमाल अगेन' के दो दिन के कलेक्शन को मात नहीं दे पाई.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












