HaLoW Wi-Fi को Wi-FI Alliance ने दी मंजूरी, जानें क्या हैं इसके फीचर और फायदे?
AajTak
भविष्य में हम Low Power Consumption के साथ 1 Km की रेंज तक Wi-Fi का यूज कर सकते हैं. ये दावा Wi-fI Halo नाम के नए वर्जन को Wi-Fi Alliance की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद किया जा रहा है. बता दें, Wi-Fi Alliance दुनिया भर की Wi-fI Halo सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनियों का नेटवर्क है. अब देखना है कि ये सुविधा भविष्य में कितनी फायदेमंद रहने वाली है. Wi-Fi Halow को IoT यानी Internet Of Things डिवाइस के यूज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.