
GST में कटौती, आज से नई दरें लागू... क्या बोले खरीददार-एक्सपर्ट? देखें रिपोर्ट
AajTak
सरकार ने जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. पहले के चार स्लैब को घटाकर अब दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) कर दिया गया है. इस बदलाव से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा. 32 इंच से बड़े टेलीविजन, फ्रिज और डिशवॉशर पर टैक्स 28% से 18% हो गया है, जिससे ₹3200 से ₹4000 तक का सीधा लाभ मिलेगा. घी, शैम्पू, प्रोसेस्ड दूध और चॉकलेट जैसी रोजमर्रा की कई वस्तुओं पर भी जीएसटी कम हुआ है. देखिए विशेषज्ञ और पब्लिक क्या बोली.
More Related News













