
Govinda Birthday: कभी बने 'राजा बाबू' तो कभी 'आंटी नंबर 1', गोविंदा के हिट आइकॉनिक लुक्स
AajTak
1986 में लव 86 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले गोविंद आज भी अपने किरदारों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. आज गोविंदा के बर्थडे पर आइए देखें एक्टर के कुछ हिट लुक्स जो सालों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है.
हीरो नंबर वन कहें या कूली नंबर वन, या फिर राजा बाबू कहें या आंटी नंबर वन, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा ने अपने कई आइकॉनिक रोल्स को पर्दे पर कुछ इस कदर ढाला कि उनकी फिल्में हिट हो गईं. 1986 में लव 86 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले गोविंद आज भी अपने किरदारों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. आज गोविंदा के बर्थडे पर आइए देखें एक्टर के कुछ हिट लुक्स जो सालों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है.
राजा बाबू

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












