
Gold-Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
AajTak
Sona-Chandi Ke Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की तुलना में आज यानी 27 अप्रैल की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
Gold-Silver Rates, April 27: भारतीय सर्राफा बाजार में आज गुरुवार यानी 27 अप्रैल 2023 को धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार है. वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट के बावजूद, इसका भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60382 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 74179 रुपये है.
सोने-चांदी के रेट में गिरावट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60431 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह घटकर 60382 रुपये हो गया. वहीं, चांदी का रेट 74200 से घटकर 74179 रुपये पर आ गया.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम के सोने का रेट 60431 से 49 रुपये घटकर 60382 रुपये हो गया है. 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का रेट का भी 49 रुपये गिरकर 60189 से 60140 रुपये हो गया. 916 शुद्धता वाला सोना आज 55355 से 45 रुपये घटकर 55310 रुपये पहुंच गया. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45323 से 36 रुपये गिरकर 45287 हो गया. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28 रुपये सस्ता होकर 35352 रुपये से 35324 रुपये हो गया है.इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का रेट आज 21 रुपये सस्ता होकर 74200 से 74179 रुपये पहुंच गया है.
राज्यों के रेट में आ सकता हैं अंतर













