
Gold-Silver Rate: दिवाली के बाद धड़ाम से गिरा सोने का भाव, चांदी भी 10 हजार रुपये सस्ती, जानें लेटेस्ट रेट
AajTak
Gold-Silver Latest Rates: दिवाली के बाद आज, 22 अक्टूबर को सोना-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को चांदी की कीमत (प्रति 1 किलो) 10 हजार से ज्यादा कम हुई है. आइए जानते हैं आज सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट क्या है.
दिवाली के बाद आज बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. 22 अक्टूबर 2025 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1 लाख 23 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ज्यादा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 116912 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बुधवार, 22 अक्टूबर को गिरावट के साथ 113499 रुपये तक आ गया है. इसी तरह चांदी का रेट भी धड़ाम से गिरा है. आइए जानते हैं सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट क्या है.
Gold-Silver Price Today 22 October: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि बीते दिन यानी 21 अक्टूबर को दिवाली के दिन सर्राफा बाजार की कीमतें जारी नहीं की गई थीं. जबकि सोमवार, 20 अक्टूबर को सोना-चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखी गई थी. सोमवार को सुबह की तुलना में शाम को दाम बढ़े थे.
IBJA रेट (सोमवार, 20 अक्टूबर 2025)
सोने का भाव(999 शुद्धता): सुबह का रेट: ₹126730 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹127633 प्रति 10 ग्राम
चांदी का भाव (999 शुद्धता) : सुबह का रेट: ₹160100 प्रति किलो शाम का रेट: ₹163050 प्रति किलो













