
Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता लेकिन कीमत अभी भी 1 लाख 20 हजार के पार, चांदी के दाम भी गिरे, देखें रेट
AajTak
7 November Gold-Silver Price: सोना और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अगर हम 6 नवंबर की सुबह के IBJA रेट्स से तुलना करें, तो आज के भाव में बढ़ोतरी है लेकिन शाम की कीमतों की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं आज सोने का क्या रेट है.
आज शुक्रवार, 7 नवंबर को सोना-चांदी सस्ता हुआ है. हालांकि, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, गुरुवार सुबह के दामों के मुकाबले सोना-चांदी के दामों में आज बढ़ोतरी आई है जबकि शाम की तुलना में कीमतों में गिरावट है. भारतीय सर्राफा बाजार में 7 नवंबर को सोने की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बनी हुई है. गुरुवार, 6 नवंबर की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट ₹1,10,534 था, जो आज घटकर ₹1,10,132 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.
Gold-Silver Price Today 7 November: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
IBJA रेट (गुरुवार, 6 नवंबर 2025)
गुरुवार को सोने का भाव(999 शुद्धता): सुबह का रेट: ₹120100 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹120670 प्रति 10 ग्राम
गुरुवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता): सुबह का रेट: ₹147358 प्रति किलो शाम का रेट: ₹148242 प्रति किलो
यहां देखें गुरुवार के गोल्ड रेट्स













