
GDP में 23 अरब डॉलर का असर... एक्सपर्ट्स बोले- 50% टैरिफ से इतनी घट सकती है इकोनॉमी ग्रोथ
AajTak
ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को एक्सप्लेन करते हुए एक्सपर्ट ने बताया कि भारत की जीडीपी पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है. भारत की जीडीपी ग्रोथ 0.3 से 0.6 फीसदी तक कम हो सकती है.
अमेरिका भारत पर टैरिफ 25 फीसदी लगा चुका है और एक्स्ट्रा 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से प्रभावी है. अब इस टैरिफ को लेकर इकोनॉमिस्ट चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे भारत की इकोनॉमी पर गहरा असर पड़ेगा. मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ट्रंप टैरिफ को लेकर भारत की अर्थव्यवस्था पर गंभीर परिणाम पड़ने की चेतावनी दी है.
उनका कहना है कि 50 फीसदी टैरिफ से भारत की GDP में करीब 23 अरब डॉलर का असर पड़ सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए बग्गा ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ से भारतीय एक्सपोर्टर पर लागत का बोझ तेजी से बढ़ेगा. बग्गा ने कहा कि ऑटो इक्यूप्मेंट्स, कपड़ा, ज्वेलरी, कालीन, केमिकल और मेटल जैसे सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर्स के एक्सपोर्टर्स को व्यस्त सीजन में नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
टैरिफ से इतनी घट सकती है इकोनॉमी ग्रोथ उन्होंने कहा कि हैंडमेड टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स, जो अमेरिका जाने वाले एक्सपोर्ट का 35 फीसदी हिस्सा है, पर प्रभावी टैरिफ 27 अगस्त से बढ़कर 63.9 फीसदी हो जाएगा. कालीनों के लिए ये टैरिफ बढ़कार 58.9 फीसदी हो जाएगा. बग्गा ने कहा कि इससे भारत के GDP पर 0.3 फीसदी से 0.6 फीसदी का असर पड़ेगा, जिससे 23 अरब डॉलर तक का नुकसान होगा. इसका असर नौकरियों पर भी पड़ सकता है.
गोल्डमैन सैक्स ने भी जताई चिंता! गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने से भारत की अर्थव्यवस्था पर और दबाव बढ़ सकता है. रूस से भारत द्वारा कच्चा तेल खरीदने से जुड़े इस फैसले से वास्तविक जीडीपी ग्रोथ में 0.3 प्रतिशत की वार्षिक कमी आ सकती है. नए टैरिफ से अमेरिका में भारतीय एक्सपोर्ट एवरेज टैरिफ रेट करीब 32 फीसदी तक होने की उम्मीद है.
भारत का US से एक्पोर्ट-इम्पोर्ट भारत ने वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका को 86.5 अरब डॉलर वैल्यू की वस्तुओं का एक्सपोर्ट किया है, जबकि 45.7 अरब डॉलर का आयात किया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन, दवाइयां और कपड़े प्रमुख निर्यात थे. भारत में कच्चे तेल के आयात में अमेरिका का हिस्सा 4% था, जो अप्रैल और मई 2025 में बढ़कर 8% हो गया, फिर भी रूस के योगदान की तुलना में यह कम ही रहा है.













