
Film Wrap: मां अनुष्का की गोद में नन्हे अकाय की मस्ती, यूट्यूबर को सताई 2 पत्नियों-4 बच्चों की चिंता
AajTak
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बच्चों वामिका और अकाय को फैंस बेहद प्यार करते हैं. दोनों बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ हाल ही में देखा गया. वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर अरमान मालिक को अपनी दो बीवियों और चार बच्चों की चिंता सता रही है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और ओटीटी तक की बड़ी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बच्चों वामिका और अकाय को फैंस बेहद प्यार करते हैं. दोनों बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ हाल ही में देखा गया. यहां नन्हा अकाय नानी संग मस्ती कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर अरमान मालिक को अपनी दो बीवियों और चार बच्चों की चिंता सता रही है. ऐसे में उन्होंने पिस्तौल रखने की इजाजत मांगी है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और ओटीटी तक की बड़ी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
तलाकशुदा एक्ट्रेस को फिर हुआ प्यार, 'बॉयफ्रेंड' संग पहली बार दिखी, 10 साल में टूटी थी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के प्यार में होने की खबरें हैं. अटकलें हैं वो एक्टर अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. बुधवार को रूमर्ड कपल को सीरीज ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग में पहली बार साथ देखा गया.
अनुष्का की गोद में अकाय, नानी ने नाती पर लुटाया प्यार, देखती रहीं वामिका, कहां थे विराट?
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा जब भी साथ आते हैं, फैंस का दिन बन जाता है. बीते दिनों दोनों को प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते देखा गया था. एयरपोर्ट पर कपल स्पॉट हुआ. उन्होंने पैप्स को पोज भी दिए थे. अब विरुष्का का नया वीडियो सामने आया है.
पैसों के लिए मीका की दुल्हन बनी थीं आकांक्षा? शो के बाद टूटा रिश्ता, बोलीं- बहुत कमाया...













