
Film Wrap: प्रेग्नेंट परिणीति की राघव ने दिखाई झलक, असरानी का निधन से पहले का वीडियो वायरल
AajTak
बुधवार को एंटरटेनमें की दुनिया में क्या खास हुआ, आइये आपको हमारे फिल्म रैप में बताते हैं. राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा पेरेंट बन चुके हैं, परिणीति ने एक नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है, लेकिन अब राघव ने पत्नी की अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जहां वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही है.
बुधवार को मनोरंजन जगत में कई बड़ी खबरें सामने आईं. आइए आपको हमारे फिल्म रैप में बताते हैं क्या रहा खास. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अब माता-पिता बन गए हैं. परिणीति ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इसी बीच, राघव ने अपनी पत्नी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें परिणीति अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. वहीं गोवर्धन असरानी के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है. एक्टर के निधन से पहले की एक वीडियो वायरल हो रही है जहां वो मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं.
'रोजी-रोटी बंद हो जाएगी' पवन सिंह के लिए बोलीं ज्योति, छलके आंसू
पवन सिंह और ज्योति सिंह का शादीशुदा मुद्दा हर दिन एक नया मोड़ लेता दिख रहा है. इस बीच ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. चुनाव में बिजी चल रहीं ज्योति सिंह को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत पवन सिंह की है. लेकिन वो उनके साथ नहीं हैं. बिहार तक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में ज्योति सिंह ने पति और उनके परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
न्यू मॉम परिणीति को पति राघव चड्ढा ने दी बर्थडे की बधाई, बेबी बंप को किया Kiss
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिन सांतवे आसमान पर हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है. आज परिणीति अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
निधन से 10 दिन पहले इवेंट में पहुंचे थे असरानी, सिंधी गानों पर किया था डांस, आखिरी वीडियो वायरल













