
Farmani Naaz: इस्लाम में गाने को सही नहीं माना जाता? सवाल पर बोलीं फरमानी नाज- कलाकार को धर्म...
AajTak
फरमानी से इंटरव्यू में पूछा गया कि कई उलेमा ये मानते हैं कि इस्लाम में गाने और डांस करने को अच्छा नहीं माना जाता. आप इसे कैसे देखती हैं? इसपर अपनी राय देते हुए फरमानी ने कहा- वक्त ऐसी चीज है, जो हर काम करवा देता है. लेकिन कलाकारी को किसी धर्म से जोड़ना गलत है.
हर हर शंभू गाकर रातो रात स्टार बनीं फरमानी नाज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. फरमानी के गाने को लेकर एक के बाद एक कंट्रोवर्सी क्रिएट हो रही है. मुस्लिम होकर भजन गाने पर फरमानी नाज का जमकर विरोध हो रहा है. अब फरमानी नाज ने गाने को धर्म से जोड़ने वालों को जवाब दिया है.
फरमानी ने हेटर्स को दिया ये जवाब
फरमानी ने ABP संग बातचीत में उन्हें ट्रोल करने वालों से कहा- हम किसी को कोई दुख थोड़ी पहुंचा रहे हैं और न किसी को कुछ गलत कह रहे हैं. ये अपने आप में हिम्मत होनी चाहिए कहने की कि हम कलाकार हैं और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता. सुनने वाले भी हर धर्म के लोग होते हैं. हर हिंदुस्तानी को अपनी जिंदगी जीने का हक है.
फरमानी से इंटरव्यू में पूछा गया कि कई उलेमा ये मानते हैं कि इस्लाम में गाने और डांस करने को अच्छा नहीं माना जाता. आप इसे कैसे देखती हैं? इसपर अपनी राय देते हुए फरमानी ने कहा- वक्त ऐसी चीज है, जो हर काम करवा देता है. लेकिन कलाकारी को किसी धर्म से जोड़ना गलत है. कोई अपनी खुशी से तो कुछ काम नहीं करता. हम मजूबर थे. मेरा एक बच्चा है छोटा, जिसकी वजह से मैं गाने लगी. ऐसा तो नहीं है कि मैं बचपन से गा रही थी, थोड़ी मजबूरी हुई तो गाने लगी, उसपर भी लोग सवाल करने लगे.
लेकिन जब मैं परेशान थी, तब तो किसी ने कोई सवाल नहीं किया. लेकिन आज जब मैं गाने लगी, आगे बढ़ने लगी तो मैं उनको दिख गई. मैं न ज्यादा सोचती हूं और न किसी को बुरा कहती हूं. सभी धर्म की मैं इज्जत करती हूं. मैं गीत गाती हूं, आगे भी गाती रहूंगी. हमारा काम है अच्छे भजन और नज़्म गाना.
फरमानी ने इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने वालों का भी शुक्रिया अदा किया. सिंगर ने कहा- मैं सभी का शक्रिया अदा करती हूं. अगर एक मुझे गलत कह रहा है तो मेरे दूसरे भाई मुझे अच्छा भी कह रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











