
Exclusive: 'रामजी को अकेले मत रखिएगा', रामायण की सीता ने क्यों की पीएम मोदी से ये अपील!
AajTak
टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया अयोध्या में राम मंदिर के इनोग्रेशन को लेकर खासी उत्साहित हैं. दीपिका को बतौर स्पेशल गेस्ट वहां बुलाया भी गया है. दीपिका के अनुसार 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा और जिसे पूरी पीढ़ी याद रखेगी.
रामानंद सागर की रामायण में सीता के किरदार को अमर कर देने वालीं दीपिका चिखलिया अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत करने जा रही हैं. राम से उनके प्यार और इस दिन की तैयारी के बारे में दीपिका ने हमसे दिल खोलकर बातचीत की है.
22 जनवरी ऐतिहासिक दिन है 22 जनवरी के प्रति अपना उत्साह जाहिर करते हुए दीपिका बताती हैं, 'यह मेरे लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. यह आने वाले जनरेशन के लिए बहुत मायने रखेगी क्योंकि 500 साल बाद राम जी वापस अयोध्या आ रहे हैं. अपने घर में आ रहे हैं. मेरे बारे में तो लोग जानते हैं कि मैं राममयी रही हूं. मैं रामजी में बहुत विश्वास भी रखती हूं. मैंने अपनी जिंदगी में सीता का किरदार भी निभाया है. मेरे लिए वाकई में बहुत ही इमोशनल मोमेंट होने वाला है. बल्कि सभी भारतीय के लिए यह एक ऐसा गौरान्वित दौर रहेगा कि हम आने वाली पीढ़ियों से यही कहेंगे कि हम इसके साक्षी रहे हैं.'
क्या आप भी मुझे सीता मानते हैं? इनविटेशन मिलने पर रिएक्ट करते हुए दीपिका कहती हैं, 'मैं बिलकुल भी इस इनविटेशन को लेकर तैयार नहीं थी. मैंने तो उम्मीद ही नहीं की थी. जब मुझे आरएसएस के ऑफिस से कॉल आया, तो उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए सीता जी हैं, पूरी दुनिया आपको इसी नाम से जानती हैं. आपका होना वहां बहुत जरूरी है. इसलिए आप हमारा इनविटेशन स्वीकार करें. हालांकि उस वक्त मैं इतनी खुश हो गई थी कि मेरे मुंह से निकल गया कि आप भी मुझे सीता मानते हैं. वो कहने लगे, इसमें कोई शक नहीं है.'
रामजी को सीता मां के साथ रखें हालांकि दीपिका को इस बात का दुख है कि राम के साथ सीताजी की मूर्ति नहीं है. अपना दुख जाहिर करते हुए दीपिका कहती हैं, 'मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी. हालांकि यहां ऐसा नहीं है, जिसका मुझे अफसोस है. मैं आपके चैनल द्वारा हमारे प्राइम मिनिस्टर को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वो आयोध्या में राम के साथ सीता जी की मूर्ति को भी विराजमान करें. कहीं न कहीं उन्हें जगह दें. जरूर कोई तो जगह होगी कि जहां राम और सीता जी विराजमान हो सकते हैं. मैं दरख्वास्त करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा. मैं मानती हूं कि आयोध्या में उनका बालस्वरूप है. बहुत सुंदर स्वरूप है, प्रभावशाली है. मुझे क्या बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











