
Exclusive: बिजनेसमैन बने 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी', बताया कब करेंगे टीवी पर वापसी
AajTak
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह से आजतक ने खास बातचीत की. एक्टर ने लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी जिंदगी, एक्टिंग करियर और अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों पर बात की. साथ ही साथ सीरियल से जुड़े कुछ अनसुने मजेदार किस्से भी साझा किए.
सब टीवी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कितना फेमस है, इसका अंदाजा सभी लोग इस बात से लगा सकते हैं कि जब कोई एक्टर वो शो छोड़कर जाता है, तब भी लोग उसे उसी किरदार से याद रखते हैं. 'तारक मेहता', 'टप्पू', 'सोनू' जैसे किरदार जिन एक्टर्स ने निभाया था, उन्हें आज भी ऑडियंस अपना प्यार देती है. उन्हीं में से एक 'सोढ़ी' का किरदार भी है, जिसे एक्टर गुरुचरण सिंह ने प्ले किया.
गुरुचरण करीब 13 सालों तक शो का हिस्सा रहे, लेकिन कोविड के बाद वो इससे अलग हो गए. उन्होंने इस बीच एक्टिंग से दूरी बनाई. उनपर कई सारी मुसीबतें भी आन पड़ी.हालांकि वो एक वक्त पर अचानक कहीं गायब हुए. मगर बाद में वो वापस भी आ गए. कुछ दिनों पहले एक्टर ने बताया था कि उन्हें बड़ी गुड न्यूज फैंस से शेयर करनी है. अब हाल ही में एक्टर ने आजतक से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो लाइमलाइट से दूर रहकर अब क्या कर रहे हैं.
लाइमलाइट से दूर दिल्ली के तिलक नगर में क्या कर रहे तारक मेहता के 'सोढ़ी'?
गुरुचरण ने बताया है कि उन्हें दिल्ली के तिलक नगर में एक रेस्टोरेंट शॉप जिसका नाम वीरजी मलाई चाप है, वो गिफ्ट में मिली है. एक्टर ने कहा, 'हमने अभी किसी को बताया नहीं कि हम दिल्ली के तिलक नगर में आ चुके हैं क्योंकि फैंस का इतना प्यार मिलता है. हम फैंस के साथ चुपचाप फोटो खिंचवाकर आते हैं. इसलिए वहां थोड़ी दिक्कत आ जाती है. लेकिन मैं फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जो मुझे इतना प्यार देते हैं.'
क्या गुरुचरण को मिले कोई एक्टिंग ऑफर?
गुरुचरण को आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2020 में देखा गया था. इसके बाद, वो कैमरा से दूर रहे. ऐसे में उनसे जब पूछा गया कि फैंस उन्हें कब टीवी पर वापस देख सकते हैं, तो एक्टर ने कहा- मुझे पिछले साल बिग बॉस 18 का ऑफर आया था. उनसे तब सारी बातचीत हुई थी. लेकिन इस बार जो न्यूज में आया कि मैं बिग बॉस 19 में जा रहा हूं, इसका मुझे कोई आइडिया नहीं था. बल्कि लोग मुझसे पूछ रहे कि आप बिग बॉस में जा रहे हैं?













