
EPFO को यकीन, शेयर मार्केट में आने वाले हैं इन्वेस्टर्स के 'अच्छे दिन'
AajTak
ईपीएफओ के ट्रस्टीज की अगली बैठक 29 और 30 जुलाई को होने वाली है. अभी ईपीएफओ इक्विटी में 5 फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक अमाउंट इन्वेस्ट कर सकता है. इस लिमिट को 20 फीसदी तक बढ़ाने के प्रस्ताव को पहले ही फाइनेंस ऑडिट एंड इन्वेस्टमेंट कमिटी की मंजूरी मिल चुकी है.
पिछले कुछ महीने से शेयर बाजारों (Share Market) में आई गिरावट ने इन्वेस्टर्स (Investors) के लिए बढ़िया कमाई के मौके तैयार किया है. कई एनालिस्ट इसे 'Buy The Dip' मोमेंट बता रहे हैं. रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ (EPFO) भी इस मौके को भुनाने की तैयारी में है. ऐसा कहा जा रहा है कि ईपीएफओ इक्विटीज में इन्वेस्टमेंट की लिमिट (EPFO Equities Investment Limit) को मौजूदा 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने के एक प्रस्ताव को इस महीने मंजूरी दे सकता है.
बढ़कर इतनी हो सकती है लिमिट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, Employees Provident Fund Organisation इक्विटीज में इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में संगठन के पास पहले से ही एक प्रस्ताव आ चुका है. प्रस्ताव में कहा गया है कि इक्विटीज में इन्वेस्टमेंट की लिमिट को बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाना चाहिए, जो अभी 15 फीसदी है. रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ इसी महीने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. ईपीएफओ के ट्रस्टीज की अगली बैठक 29 और 30 जुलाई को होने वाली है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आगामी बैठक में ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
अभी इतने पैसे लगाने की लिमिट
अभी ईपीएफओ इक्विटी या इक्विटी से संबंधित स्कीम्स में अपने निवेश योग्य जमा के 5 फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक अमाउंट इन्वेस्ट कर सकता है. इस लिमिट को 20 फीसदी तक बढ़ाने के प्रस्ताव को पहले ही ईपीएफओ की एडवाइजरी बॉडी फाइनेंस ऑडिट एंड इन्वेस्टमेंट कमिटी (Finance Audit and Investment Committee) की मंजूरी मिल चुकी है. खबर के अनुसार, फाइनेंस ऑडिट एंड इन्वेस्टमेंट कमिटी (FAIC) के सुझाव को अब अंतिम निर्णय लेने वाली टॉप बॉडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (Central Board of Trustees) के समक्ष रखा जाएगा. सेंट्रल बोर्ड प्रस्ताव पर विचा करने के बाद इसे मंजूरी प्रदान कर सकता है.
मंजूरी दे चुकी है EPFO की ये कमिटी













