
EPFO की नई पहल- मालिक हैं तो निभाएं फर्ज, डोमेस्टिक हेल्प के लिए दान करें पेंशन!
AajTak
EPFO Donate-a-Pension Scheme: लेबर मिनिस्ट्री ने सोमवार को PM-SYM के तहत नई पहल की. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपने डोमेस्टिक हेल्प, ड्राइवर के पेंशन का प्रीमियम खुद से भर सकता है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Labour and Employment Minister Bhupender Yadav) ने सोमवार को एक नई पेंशन योजना (Pension Yojana) की शुरुआत की. इस Pension Programme का नाम पेंशन दान योजना (Donate-a-Pension) है. इस पेंशन कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति अपने सपोर्ट स्टाफ के लिए पेंशन फंड में अंशदान कर सकता है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन (PM-SYM) योजना के तहत की गई है.
More Related News













