
Dance Deewane 3: पीयूष गुरभेले-रुपेश सोनी ने जीती ट्रॉफी, इनाम में मिले 40 लाख रुपए और कार
AajTak
शो का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार रहा. इसमें बैक टू बैक पावर पैक्ड परफॉर्मेंसेज और सितारों की मौजूदगी ने शो का समां बांध दिया था. पीयूष गुरभेले और रुपेश सोनी ने शो की शुरुआत से ही तारीफें बटोरी है.
डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 को अपना विनर मिल गया है. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें पीयूष गुरभेले और उनके कोरियोग्राफर रुपेश सोनी ने डांस दीवाने 3 की ट्रॉफी पर अपनी जीत दर्ज की. पीयूष और रुपेश इस सीजन के विनर बन गए हैं. चमचमाती ट्रॉफी के साथ पीयूष और रुपेश को 40 लाख रुपये का कैश प्राइज और ब्रांड न्यू कार Maruti Suzuki S-Presso इनाम में मिली है.
More Related News













