
Crude Oil की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के पार, कच्चा तेल महंगा होने पर क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
AajTak
Petrol-Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (सोमवार) ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 83.83 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम आज 78.32 प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने सोमवार, 29 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है.
राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 29 जनवरी 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. वहीं, लंबे समय से कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति के नीचे रहा. पिछले दिनों खबर थी कि कच्चा तेल अगर स्थिर रहा तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की जा सकती है.
हालांकि, गुरुवार से कच्चा तेल एक बार फिर 80 डॉलर प्रति बैरेल के पार पहुंच गया है. आज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के पार दर्ज किया गया. अगर यही हाल रहा तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की उम्मीद कम रहेगी. आइए जानते हैं, कच्चा तेल और महानगरों समेत देशभर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.
यहां चेक करें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (सोमवार) ब्रेंट क्रूड ऑयल (United Kingdom) 83.83 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं और डब्ल्यूटीआई क्रूड (United States) के दाम आज 78.32 प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने सोमवार, 29 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन (Fuel Price) के भाव जस के तस हैं. बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के भाव अलग होते हैं.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें













