
Covidshield टेक्नोलॉजी का Biocon Biologics में विलय, 5145 करोड़ में हुआ सौदा
AajTak
SII-Biocon deal: सीरम इंस्टीट्यूट (SII) और Biocon Biologics में हुए करार के तहत Covidshield टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (CTLP) का BBL में विलय कर दिया गया है.
कोरोना के लिए कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी Serum Institute of India (SII) और दिग्गज फार्मा कंपनी Biocon Biologics (BBL) ने हाथ मिला लिया है. इस करार के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (SILS) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी Covidshield टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (CTPL) का BBL में विलय कर दिया गया है. यह सौदा करीब 5145 करोड़ रुपये (70 करोड़ डॉलर) में हुआ है.
More Related News













