
Chip Shortage: कार खरीदने वालों की टेंशन होगी दूर! सरकार आज ले सकती है ये बड़ा फैसला
AajTak
Incentive Scheme for semiconductor industry: चिप का इस्तेमाल कार (Car) से लेकर लैपटॉप (Laptop) और टीवी (TV) से लेकर वॉशिंग मशीन (Washing Machine) बनाने में बड़े पैमाने पर किया जाता है. मौजूदा चिप शॉर्टेज के चलते ऑटो इंडस्ट्री पहले ही मुसीबतों से जूझ रहा है.
हालिया चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) का ऑटो (Auto Industry) समेत कई इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है. इसका सबसे बड़ा कारण चिप के मामले में चीन जैसे देशों पर निर्भरता है. इससे सबक लेते हुए केंद्र सरकार सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के मामले में देश को आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar Bharat) बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet) आज की बैठक में इस दिशा में एक अहम फैसला ले सकता है और 76 हजार करोड़ रुपये की इंसेंटिव स्कीम (Incentive Scheme) को मंजूरी दी जा सकती है.
More Related News













