
Budget: बजट पर आज महामंथन, जाने-माने अर्थशास्त्रियों के साथ वित्त मंत्री की बैठक
AajTak
वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को एक अहम बैठक करने जा रही हैं. इसमें कई नामी-गिरामी अर्थशास्त्री शामिल होंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को एक अहम बैठक करने जा रही हैं. इसमें वह कई नामी-गिरामी अर्थशास्त्रियों के साथ वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट पर मंथन करेंगी. अगले बजट में सरकार को कोविड-19 संकट से उबर रही अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने, महंगाई नियंत्रित रखने, राजकोषीय घाटे को संतुलित रखने, किसानों के कल्याण के साथ-साथ रोज़गार सृजन जैसे लक्ष्य साधने हैं. वहीं ओमिक्रोन के संकट को भी ध्यान में रखना है. Union Finance Minister Smt. @nsitharaman will chair Pre-Budget consultations with prominent economists tomorrow afternoon, 22nd December 2021, in New Delhi in connection with the forthcoming General Budget 2022-23. The meetings are being held virtually.













