
Boycott Turkey Impact: क्या बायकॉट का सही में भारत को होगा फायदा, और तुर्किए को नुकसान? ऐसा नहीं है....
AajTak
India Turkey Trade Data: भारत में खासकर तुर्किए से इंपोर्ट सेब और मार्बल का बायकॉट किया जा रहा है. तुर्किए के टूरिज्म का भी विरोध हो रहा है. क्योंकि भारत से हर साल लाखों लोग तुर्किए घूमने जाते हैं. लेकिन दोनों देशों से ट्रेड के जुड़े आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
तुर्किए ने कई बार भारत के साथ गलत व्यवहार किया है. जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हुई, तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया. इस बार भी तुर्किए का गंदा चेहरा दुनिया के सामने आ गया. आतंकवाद के खिलाफ जब भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया तो तुर्किए ने भारत के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दिया.
अब भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्किए खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. पाकिस्तान को ड्रोन और हथियार मुहैया कराने से लोग आक्रोश में हैं. आर्थिक चोट पहुंचाई जा रही है, बायकॉट तुर्किए का अभियान चल रहा है. आने वाले दिनों में भारत तुर्किए के खिलाफ आर्थिक तौर पर बड़े फैसला ले सकता है.
भारत में कई जगहों पर तुर्किए की कंपनियां कारोबार कर रही हैं, अब भारत उनसे लगातार करार तोड़ रहा है. लेकिन सवाल उठता है कि भारत और तुर्किए के बीच कितना बड़ा व्यापार होता है. अगर भारत पूरा कारोबारी रिश्ता तोड़ता है तो तुर्किए के लिए कितना बड़ा झटका होगा. क्या दोनों देशों के बीच इतना अधिक व्यापार होता है, जिसके रोकने से दोनों देशों को आर्थिक तौर पर परेशानी होगी?
भारत में खासकर तुर्किए से इंपोर्ट सेब और मार्बल का बायकॉट किया जा रहा है. तुर्किए के टूरिज्म का भी विरोध हो रहा है. क्योंकि भारत से हर साल लाखों लोग तुर्किए घूमने जाते हैं.
आइए अब आंकड़ों से समझते हैं... सबसे पहले बात तुर्किए की करते हैं, साल 2023 में तुर्किए का कुल व्यापार 619.5 बिलियन डॉलर का रहा था, जिसमें निर्यात 255.8 बिलियन डॉलर और आयात 363.7 बिलियन डॉलर का था. अब जानते हैं कि उसने भारत के साथ कितना व्यापार किया था. तुर्किए का भारत के साथ व्यापार (2023-24) में 10.43 बिलियन डॉलर का रहा था, यानी तुर्की के कुल व्यापार का महज 1.68% भारत के साथ हुआ. इसमें तुर्किए से भारत को एक्सपोर्ट का हिस्सा 0.64% है, जबकि तुर्किए के आयात का 3% हिस्सा भारत से होता है.
अब अगर भारत की बात करें तो साल 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार 10.43 बिलियन डॉलर का हुआ था. भारत ने तुर्किए को 6.65 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया था, जो कि भारत के कुल निर्यात का 1.5 फीसदी है, जबकि भारत ने 3.78 बिलियन डॉलर का आयात किया था, जो कि महज 0.5 फीसदी है. यानी भारत ज्यादा एक्सपोर्ट करता है. अगर मौजूदा साल की बात करें तो अप्रैल 2024-फरवरी 2025 तक भारत ने 5.2 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है, और करीब 2.84 बिलियन डॉलर का आयात किया है.













