
Bigg Boss 15 में हंगामा, उमर ने प्रतीक पर फेंकी कीचड़-मारा धक्का, नेहा ने करण से लिया पंगा
AajTak
शो के कमिंग एपिसोड में बंटी और बबली 2 के स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ घर में एंट्री करेंगे और कंटेस्टेंट्स से टास्क करवाएंगे. टास्क में सिद्धांत उमर से घर के मोस्ट इरिटेटिंग कंटेस्टेंट के बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में उमर प्रतीक का नाम लेते हैं. उमर कहते हैं कि प्रतीक की गेम में कोई पहचान नहीं है.
बिग बॉस 15 के रविवार के एपिसोड में एक बार फिर धमाल मचने वाला है. शो में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. एक टास्क में प्रतीक और उमर एक दूसरे संग हाथापाई पर उतर आएंगे. वहीं शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नेहा भसीन भी करण कुंद्रा को फट्टू बोलकर चैलेंज करती हुई नजर आएंगी.
More Related News













