
Bigg Boss का मास्टरस्ट्रोक, '25 लाख की कुर्बानी दो या शो छोड़ो', अब क्या करेंगे जंगलवासी?
AajTak
टास्क का बस एक राउंड बचा है और उसे जीतने के लिए 25 लाख की कुर्बानी देनी होगी. पहले ही प्राइज मनी में से 8 लाख और 7 लाख की घरवालों ने कुर्बानी दे दी है. अगर इन 25 लाख का भी इस्तेमाल हो गया तो प्राइज मनी जीरो हो जाएगी.
बिग बॉस 15 में रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि जंगल खत्म होने वाला है इसलिए सभी जंगलवासियों को मुख्य घर में एंट्री करने का मौका दिया जा रहा है. करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन ने मुख्य घर में एंट्री कर ली है. अपकमिंग एपिसोड में बाकी घरवालों के बीच फिर से मुख्य घर में जाने के लिए टास्क खेला जाएगा.
More Related News













