
Big Boss ने बनाई मेरी निगेटिव इमेज, मेरा करियर बर्बाद कर दिया, काम देने से कतराते थे लोग- संभावना सेठ
AajTak
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ Big Boss की सबसे गुस्सैल कंटेस्टेंट के रूप में पहचानी जाती थीं. शो के दौरान संभावना की इमेज गुस्सैल, झगड़ालू कंटेस्टेंट की बन गई थी. जिससे उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा.
बिग बॉस का घर के बारे में ऐसी धारणा है कि यहां से निकलने के बाद कई कंटेस्टेंट के करियर और उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है. कितने प्रतिभागी ऐसे भी रहे हैं, जिनके रुके हुए करियर को बिग बॉस ने रिवाइव किया है. लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ बिलकुल उल्टा हुआ. बिग बॉस से निकलने के बाद संभावना की एक्टिंग करियर को झटका लगा. कई लोगों ने उन्हें काम देने से मना कर दिया था.More Related News













