
BB15: Shamita Shetty को करण कुंद्रा ने किया सपोर्ट तो चिढ़ीं Tejasswi Prakash, नहीं खेला टास्क, लगीं रोने
AajTak
तेजस्वी को साबित करना था कि शमिता उनसे ज्यादा आलसी हैं. क्योंकि तेजस्वी ने बहस ही नहीं की इसलिए उमर रियाज, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई ने शमिता शेट्टी को जिताया. ये देख तेजस्वी प्रकाश टूट जाती हैं. गार्डन एरिया में तेजस्वी रोते हुए दिखीं.
बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले जीतने की होड़ में दोस्ती, प्यार के रिश्तों में दरार पड़ती दिख रही है. अपकमिंग एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच फिर से तनाव देखने को मिलेगा. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी की दोस्ती के बीच भी टिकट टू फिनाले टास्क आएगा. फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिए इन रिश्तों का क्या हश्र होता है, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











