
BB15: Shamita Shetty को करण कुंद्रा ने किया सपोर्ट तो चिढ़ीं Tejasswi Prakash, नहीं खेला टास्क, लगीं रोने
AajTak
तेजस्वी को साबित करना था कि शमिता उनसे ज्यादा आलसी हैं. क्योंकि तेजस्वी ने बहस ही नहीं की इसलिए उमर रियाज, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई ने शमिता शेट्टी को जिताया. ये देख तेजस्वी प्रकाश टूट जाती हैं. गार्डन एरिया में तेजस्वी रोते हुए दिखीं.
बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले जीतने की होड़ में दोस्ती, प्यार के रिश्तों में दरार पड़ती दिख रही है. अपकमिंग एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच फिर से तनाव देखने को मिलेगा. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी की दोस्ती के बीच भी टिकट टू फिनाले टास्क आएगा. फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिए इन रिश्तों का क्या हश्र होता है, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












