
BB15: सलमान खान की डांट से टूटे करण कुंद्रा, बोले- 'छोड़ना चाहता हूं शो'
AajTak
वीकेंड का वार में सलमान से मिली फटकार के बाद करण कुंद्रा, जय भानुशाली के पास गए. करण इमोशनली टूट गए थे. उन्होंने जय से कहा कि वे गेम खेलने में असमर्थ हैं. इसके बाद करण ने 'Abort' साइन दिखाते हुए शो छोड़ने की इच्छा जाहिर की.
बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के एग्रेशन पर इस बार सलमान खान भी भड़क गए थे. वीकेंड का वार में सलमान ने करण कुंद्रा को प्रतीक सहजपाल के साथ हिंसात्मक रवैया अपनाने के कारण फटकार लगाई थी. सलमान की डांट के बाद करण कुंद्रा को अपनी गलती का एहसास भी हुआ और उन्होंने प्रतीक से माफी भी मांगी. लेकिन मामला सुलझ जाने के बाद भी करण कुछ ठीक नहीं हैं. करण ने शो छोड़ने की बात कह दी है.

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












