
BB: Simba Nagpal ने की हदें पार, Umar Riaz को पूल में धकेला, एविक्शन की मांग
AajTak
बीबी हाउस में मचा ये बवंडर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. सिंबा नागपाल की ये हरकत यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर सिंबा को एविक्ट करने की मांग हो रही है. कई लोग मेकर्स और चैनल को ट्रोल कर रहे हैं. उनका मानना है क्योंकि सिंबा कलर्स का फेस हैं, इसलिए वो एक्टर को एविक्ट नहीं करेंगे.
बिग बॉस का वो खिलाड़ी जिसकी शो में आवाज भी नहीं निकलती थी, जो लड़ाई, डिबेट के बीच पिछले 4 हफ्तों तक बस अपना बैकग्राउंड शॉट ही देता था... अब उस सदस्य ने शो में एग्रेशन की सारी हदें पार कर दी हैं. यहां बात हो रही है म्याऊं से अपनी जर्नी शुरू करने वाले सिंबा नागपाल की.. जिन्होंने शेर की तरह अब ऐसी दहाड़ मारी है कि सभी हक्के बक्के रह गए हैं.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












