
BB OTT: करण जौहर ने लगाई राकेश की क्लास, कहा- आपको समझना मुश्किल नहीं नामुमकिन
AajTak
राकेश बापट के इस कमेंट पर करण जौहर ने कहा कि लड़कियों को लड़कों से कमजोर समझना बिल्कुल ठीक बात नहीं है. करण ने कहा कि राकेश का लॉजिक उन्हें समझ ही नहीं आया है. करण ने कहा कि अगर राकेश शमिता को बचाना चाहते थे तो वो साफ शब्दों में बोल सकते थे कि उन्हें शमिता को बचाना है. लेकिन यह कारण देना कि प्रतीक शमिता से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं, यह गलत है.
बिग बॉस ओटीटी में इस हफ्ते भी संडे का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर की जर्नी का रिपोर्ट कार्ड दिया और उनकी गलतियों के लिए उन्हें सुनाया. लेकिन इस बार करण जौहर के निशाने पर शो के सबसे शांत सदस्य राकेश बापट रहे.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












