
BB OTT कंटेस्टेंट Moose Jattana ने Raqesh Bapat के करियर पर कसा तंज, बताया 'बेवकूफ'
AajTak
बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट राकेश बापट ने शमिता शेट्टी का सपोर्ट करते हुए तेजस्वी प्रकाश को लताड़ा है. जिसको लेकर बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट मूस जट्टाना ने राकेश बापट के एक्टिंग करियर पर तंज कसा है और उन्हें बेवकूफ बताया है.
पॉपुलर सीरियल कोई मेरे दिल में है, कुबूल है से अपनी पहचान बनाने वाले राकेश बापट के करियर पर ब्रेक लगता नजर आया है, लेकिन उन्होंने बिग बॉस ओटीटी से वापसी की और लोगों के बीच में पहचान बनाई उसके बाद राकेश बिग बॉस 15 में भी नजर आए, लेकिन स्वास्थ खराब होने के चलते उन्होंने शो से बाहर आने का फैसला लिया.
More Related News













