
BB: Karan-Tejasswi का हुआ ब्रेकअप? एक्ट्रेस बोलीं-तू नहीं करता प्यार, सुनकर रोने लगे करण, कहा- घर जाना चाहता हूं
AajTak
प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि टास्क के दैरान तेजस्वी करण से गुस्से में कहेंगी- जैसे तू पलटा है ना उसने दिखा दिया, तूने कभी मुझे प्यार नहीं किया. तेजस्वी की इस बात से करण का दिल टूट जाता है. करण निशांत से कहते दिख रहे हैं- जिसके लिए 8 हफ्ते खड़ा रहा वो मेरे प्यार को पूछ रही है. यह कहकर करण रोने लगते हैं.
बिग बॉस 15 के टिकट-टू-फिनाले वीक में लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता अब तक के सबसे नाजुक मोड़ से गुजरा रहा है. एक दूसरे से प्यार करने वाले करण और तेजस्वी एक टास्क में जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे को दुश्मनों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. अब शो के कमिंग एपिसोड में तेजस्वी करण को कुछ ऐसा बोल देंगी, जिसके बाद करण की आंखों से आंसू बहने लगेंगे.
More Related News













