
Bappi Lahiri के निधन की खबर सुनकर रोने लगी थीं Usha Uthup, मिलकर बनाने वाले थे दो गाने
AajTak
बप्पी लाहिड़ी और ऊषा उत्थुप ने साथ मिलकर कई एवरग्रीन गाने गाए हैं. सभी सुपरहिट हुए हैं. जब ऊषा उत्थुप को बप्पी दा के निधन की खबर मिली तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. वह न्यूज सुनकर रोने लगीं.
सिंगर-कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार को निधन हो गया. 69 साल की उम्र में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. आर्टिस्ट और म्यूजिक लवर्स शोक में डूबे हुए हैं. बप्पी दा का 'डिस्को किंग' के नाम से जाना जाता था. बप्पी दा ने ही भारत को डिस्को पॉप कल्चर से रूबरू कराया. इनके सदाबहार गाने ऐसे रहे, जिनपर आज भी लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते हैं. म्यूडिक इंडस्ट्री के लिए बप्पी दा का चले जाना, बहुत बड़ा लॉस है.
More Related News













