
AR Rahma की बेटी की हुई सगाई, कौन है होने वाला दामाद?
AajTak
रियासदीन शेख मोहम्मद के इंस्टाग्राम से इतना पता लग चुका है कि वो अपने होने वाले ससुर और ससुराल को अच्छे से जान चुके हैं. रविवार को खतीजा ने इंगेजमेंट पिक शेयर की थी. तस्वीर में एक तरफ उनके वाले हमसफर और दूसरी तरफ पिंक ड्रेस में वो बैठी हुईं थीं.
ये साल म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग एआर रहमान की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है. एआर रहमान की बेटी खतीजा ने सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये खतीजा ने गुड न्यूज फैंस से शेयर की. खतीजा के मंगेतर का नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है. दोनों की सगाई खतीजा के बर्थडे पर यानि 29 दिसंबर को हुई थी. सगाई की तस्वीर पोस्ट करके खतीजा ने खुश होने का मौका तो दे दिया, चलिये अब जानते हैं कि आखिर कौन है वो शख्स जो रहमान साहब का दामाद बनने जा रहा है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












