
Anupam Kher ने बताए साइकलिंग के फायदे, हो गए ट्रोल, वीडियो Viral
AajTak
वीडियो के शुरुआत में ही अनुपम खेर ने फैन्स से कहा कि वह उनकी इस बात को किसी और तरह से लेने की कोशिश न करें और न ही ट्रोल करें, लेकिन भला ऐसा कैसे हो सकता था.
एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर मुद्दों पर अपनी राय को खुलकर रखते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह साइकिल के फायदे बताते नजर आए. साथ ही वह साइकिल चालक पर व्यंग भी कसते दिखाई दिए. हालांकि, वीडियो के शुरुआत में ही अनुपम खेर ने फैन्स से कहा कि वह उनकी इस बात को किसी और तरह से लेने की कोशिश न करें और न ही ट्रोल करें, लेकिन भला ऐसा कैसे हो सकता था. देखते ही देखते यूजर्स ने अनुपम खेर की ट्रोल करके क्लास लगा दी.
वीडियो हो रहा वायरल वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, "पेश है एक व्यंग. साइकलिंग के फायदे और सरकार के लिए इसके नुकसान. शेयर करिए और एन्जॉय करिए." वीडियो में अनुपम खेर कहते नजर आए कि साइकलिंग, साइकलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था यानी जीडीपी के लिए बेहद हानिकारक है. यह हंसा देने वाला लगता है, लेकिन यह सच्चाई है. एक साइकिल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है. वह इस तरह कि एक साइकिल चलाने वाला गाड़ी नहीं खरीदता, लोन नहीं लेता, वह गाड़ी का बीमा नहीं कराता, वह तेल नहीं खरीदता, वह गाड़ी की सर्विसिंग नहीं कराता. वह पैसे देकर गाड़ी पार्क भी नहीं कराता. वह मोटा भी नहीं होता. यह सत्य है.
पेश है एक व्यंग! Cycling के फ़ायदे और सरकार की लिए इसके नुक़सान!!! शेएर करिए और एंजोय करिए…… 🚲🚲🚴♀️😁😂 @FitIndiaOff pic.twitter.com/p85RWa4qn8
अनुपम खेर आगे कहते हैं कि स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्था के लिए बिल्कुल सही नहीं है, क्योंकि वह दवाएं नहीं खरीदता, उसको जरूरत ही नहीं पड़ती. वह अस्पताल या डॉक्टर के पास नहीं जाता, उसको जरूरत नहीं पड़ती. वह राष्ट्रीय की जीडीपी में कोई योगदान नहीं देता. इसके विपरीत फास्ट फूड की दुकान 30 नौकरियां पैदा करती है. 10 दिल की बीमारी वाले पैदा करती है. 10 दांत की समस्या से घिरे लोगों को पैदा करती है. 10 वजन घटाने वाले अलग-अलग किस्म के लोग. और देखा जाए तो पैदल चलने वाला इससे भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि वह तो साइकिल भी नहीं खरीदता. यह एक व्यंग था और आपमें से ज्यादातर लोग इसे सीरियसली मत लेना. मुझे यह मत कहना शुरू करना कि साइकिल वालों का मजाक उड़ा रहे हो, गरीबों का मजाक उड़ा रहे हो.
कैसे Khali से भी ज्यादा लंबे हो गए Anupam Kher? ट्रिक जानकर नहीं रुकेगी हंसी
अनुपम खेर के इतना कहने के बावजूद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "व्यंग नहीं सत्य है जनाब, क्योंकि पेट्रोल भरवाने के लिए आपको, अमिताभ या अक्षय को लोन मिल जाएगा. हमें तो साइकिल ही लेनी पड़ेगी. अगर मिल भी गया तो चुकाएंगे कैसे. आप तो गुटका का प्रचार कर लोन चुका देंगे." एक और यूजर ने लिखा, "प्लीज मेरी साइकिल ले लो और अपनी इंपोर्टेड कार मुझे दे दो. मैं देश की इकॉनमी में बड़ा हिस्सेदार बनना चाहता हूं." ट्रोल्स ने पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर खूब कॉमेंट्स किए.













