
Animal को 'टॉक्सिक' बताए जाने पर बोले Ranbir Kapoor, 'अच्छी बात है कि सिनेमा एक डिबेट शुरू करता है'
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को बहुत लोगों ने टॉक्सिक बताते हुए फिल्म की खूब आलोचना की. उन्होंने कहा इसे अच्छा कहा कि उनकी फिल्म से टॉक्सिक मर्दानगी को लेकर एक डिबेट शुरू हो रही है. रणबीर ये भी बोले कि बुरे लोगों पर फिल्में नहीं बनेंगी तो समाज सुधरेगा ही नहीं.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल',पिछले साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही. वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली ये फिल्म, सुपरस्टार रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
एक तरफ तो फिल्म ने थिएटर्स में लगातार धमाल मचाए रखा और शुरू के दिनों में इसके टिकट मिलन मुश्किल था. तो दूसरी तरफ, बहुत सारे क्रिटिक्स और सोशल मीडिया यूजर्स नेफिल्म के कंटेंट की तगड़ी आलोचना की. फिल्म को 'टॉक्सिक मर्दानगी और वायलेंस' का सेलिब्रेशन बताते हुए इसे लगातार आलोचना के लेंस से देखा गया.
1 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई 'एनिमल' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी आ गई. फिल्म की ओटीटी रिलीज के बाद ये चर्चा सोशल मीडिया पर फिर से गर्म होने लगी है. अब 'एनिमल' के हीरो रणबीर कपूर ने एक नए इंटरव्यू में फिल्म की इस आलोचना पर जवाब दिया है.
रणबीर ने कहा जरूर बननी चाहिए ऐसी फिल्में 'एनिमल' के स्टार रणबीर कपूर ने कहा कि बुर लोगों पर भी फिल्में बननी चाहिए क्योंकि इससे एक कन्वर्सेशन शुरू होती है. नेटफ्लिक्स इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'टॉक्सिक मर्दानगी को लेकर एक बहुत हेल्दी डिबेट शुरू हो चुकी है, और ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि कम से कम सिनेमा एक कन्वर्सेशन शुरू करता है. अगर कुछ गलत है, आप दिखाएंगे नहीं कि वो गलत है, और जबतक समाज में उसपर बातचीत नहीं शुरू होगी, आपको इसका एहसास ही नहीं होगा.'
ऑडियंस का काम है सही-गलत तय करना 'तो जो रोल हम निभा रहे हैं, वो किरदार हैं. ये बहुत महत्वपूर्ण है कि एक्टर्स के तौर पर हम उनसे सहानुभूति रखें, क्योंकि हमें इन्हें निभाना होता है. लेकिन दर्शकों के तौर पर, आपको तय करना होता है कि क्या गलत है. आप एक गलत व्यक्ति पर फिल्म बना सकते हैं और ये बनाई जानी चाहिए. क्योंकि अगर आप इन लोगों पर फिल्म नहीं बनाएंगे तो समाज में कभी सुधार होगा ही नहीं.'
रणबीर की बात का समर्थन करते हुए बॉबी ने कहा, 'स्टोरीटेलिंग समाज का आईना है. ये आपको दिखाता है कि समाज में क्या हो रहा है और बहुत सारी चीजें ऐसी हो रही हैं जिनके बारे में हम बात नहीं करना चाहते.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











