
Anand Mahindra ने क्यों कहा- मुझे तुमसे नफरत है कोविड, सबसे बुरा किया
AajTak
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) के निधन से हर कोई दुखी है. पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है. कारोबार जगत भी इससे अछूता नहीं है. आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी, संजीव गोयनका समेत कई बिजनेसमैन शोक जाहिर कर रहे हैं.
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के बाद पूरा देश शोक मना रहा है. क्या आम और क्या खास...उनके निधन से हर कोई दुखी है. उद्योग जगत भी इससे अछूता नहीं है और आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से लेकर गौतम अडानी (Gautam Adani) तक दिवंगत गायिका को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में महिंद्रा ने तो कोविड से नफरत का इजहार कर दिया. कोविड, जाते जाते तुमने अपना सबसे बुरा किया। हमारी आवाज चुरा ली। मुझे तुमसे नफ़रत है। pic.twitter.com/oTLsF08nXN
More Related News













