
Alia Bhatt ने बेटी को दिया जन्म, नन्ही परी से मिलने अस्पताल पहुंचीं दादी-नानी
AajTak
एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं. रविवार को सुबह उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. कपूर और भट्ट परिवार में नन्ही परी के जन्म के बाद खुशी का माहौल है. अपनी नातिन से मिलने जहां आलिया की मां सोनी राजदान हॉस्पिटल पहुंच गई हैं वहीं लिटिल गर्ल की दादी नीतू कपूर भी पहुंच चुकी हैं.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Welcomes Baby Girl: बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट मां बन गई हैं. आलिया ने नन्ही परी को जन्म दिया है. कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में खुशी का माहौल है. सोनी राजदान और नीतू कपूर बेबी से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गई हैं
डिलीवरी के लिए आलिया भट्ट आज सुबह एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं. रणबीर भी आलिया के साथ दिखे थे. अब आलिया की डिलीवरी हो गई है और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. अपनी नातिन से मिलने, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान हॉस्पिटल पहुंच गई हैं. और अपनी लिटिल गर्ल से मिलने, दादी नीतू कपूर भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. हॉस्पिटल में एंट्री करते हुए सोनी राजदान और नीतू कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महेश भट्ट हैं सुपर हैप्पी

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












