
Akshay Kumar की फिल्म के लिए एक बार फिर राम अवतार धारण करेंगे Arun Govil
AajTak
खबर है कि अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म 'ओह माई गॉड' के सीक्वल के लिए अरुण गोविल एक बार फिर भगवान राम का रूप धारण करेंगे. फिल्म 'ओह माई गॉड 2' या OMG 2 का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान अमित राय संभालेंगे.
रामानंद सागर के 1987 में आए टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल सभी के फेवरेट रहे हैं. राम के किरदार को निभाकर अरुण गोविल ने देशभर में अपनी पहचान बनाई थी. अब खबर है अरुण बड़े पर्दे पर श्री राम के रोल में नजर आएंगे.
More Related News













