
Air India हादसे से दुख में फिल्म स्टार्स, सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, टाली गई 'कन्नप्पा' की ट्रेलर रिलीज
AajTak
एअर इंडिया की दर्दनाक प्लेन दुर्घटना के बाद, मनोरंजन जगत के तीन बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इनमें से एक है इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का उद्घाटन, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉन्च करने वाले थे. सलमान ने डायरेक्ट तो अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन टीम की ओर एक प्रेस नोट जारी कया गया है.
एअर इंडिया विमान हादसे ने हर किसी को शॉक दे दिया है. एंटरटेनमेंट जगत से भी अमूमन हर स्टार इस पर अपना दुख जता रहा है. वहीं अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने इस हादसे पर रिएक्ट करते हुए अपना इवेंट कैंसिल कर दिया. इतना ही नहीं साउथ स्टार विष्णु मंचु ने कनप्पा का ट्रेलर इवेंट टाल दिया तो वहीं राणा नायडू की स्क्रीनिंग भी टाल दी गई है.
सलमान का इवेंट कैंसिल
एअर इंडिया की दर्दनाक प्लेन दुर्घटना के बाद, मनोरंजन जगत के तीन बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इनमें से एक है इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का उद्घाटन, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉन्च करने वाले थे. सलमान ने डायरेक्ट तो अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन टीम की ओर एक प्रेस नोट जारी कया गया है.
दुर्घटना के कुछ ही घंटों बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया. इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के संस्थापक ईशान लोखंडे ने एक भावुक बयान जारी किया- "जैसा कि हम सबने अभी-अभी यह दुखद खबर सुनी है, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग और श्री सलमान खान इस कठिन समय में पूरे देश के साथ खड़े हैं. हमारी सारी संवेदनाएं और दुआएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं."
टल गया कन्नप्पा का ट्रेलर लॉन्च
इसी के साथ विष्णु मंचु, जिनकी फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर 13 जून को लॉन्च होने वाला था और उसी दिन इंदौर में एक प्री-रिलीज इवेंट भी आयोजित किया जाना था. उन्होंने ऐलान किया है कि यह इवेंट रद्द कर दिया गया है और ट्रेलर की रिलीज को एक दिन के लिए टाल दिया गया है.













