
ADB-IMF के विकास दर वाले दावों पर PMEAC ने जताया भरोसा
AajTak
हाल के दिनों में वर्ल्ड बैंक और ADB-IMF से लेकर दुनिया की दिग्गज एजेंसियों ने भारत की विकास दर के अनुमान को घटाया है. लेकिन अब पीएम की आर्थिक सलाहकार समिती ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए भारत की तेज तरक्की के जारी रहने का भरोसा जताया है. PMEAC ने वैश्विक बैंकिंग संकट से भी भारत के बेअसर रहने का दावा किया है.
More Related News













