
Adani Group की कंपनियों के शेयरों की पिटाई जारी, आज भी इतने गिरे
AajTak
बीते एक महीने में अडानी ग्रीन का स्टॉक करीब 36 फीसदी के नुकसान में है, तो अडानी ट्रांसमिशन के शेयर के भाव भी करीब 30 फीसदी गिरे हुए हैं. अडानी समूह के सारे स्टॉक आज नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.
Adani Group Stocks: कुछ समय पहले तक अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही थी. अडानी ग्रुप के कुछ शेयर तो लगातार अपर सर्किट में जा रहे थे और इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देकर मालामाल बना रहे थे. हालांकि अब ये शेयर भी मार्केट की बिकवाली की चपेट में आ गए हैं और लगातार गिर रहे हैं. समूह की सबसे बड़ी कंपनी अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयर तो पिछले एक महीने में करीब 36 फीसदी गिरे हुए हैं.
सबसे बड़ी कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर मंगलवार को भी गिरा था और 1,898.80 रुपये पर बंद हुआ था. इसके मुकाबले आज बुधवार को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी के नुकसान के साथ 1,825 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान इसने एक समय रिकवरी की और 1,889.90 रुपये तक चढ़ गया. हालांकि अडानी ग्रीन स्टॉक ऊंचाई के लेवल को संभाल नहीं पाया और दोपहर एक बजे तक 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,818 रुपये पास आ गया. बीते एक महीने में इस स्टॉक का भाव 35.91 फीसदी कम हुआ है.
एक महीने में इतना गिरा अडानी ट्रांसमिशन
अडानी समूह की एक अन्य कंपनी का शेयर भी बीते एक महीने में करीब 30 फीसदी गिरा है. अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) भी आज के कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा नुकसान में है. मंगलवार के 2,049.85 रुपये के स्तर से गिरकर आज 2,012 रुपये पर खुला. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर दिन के कारोबार में इससे कभी उबर नहीं पाया. दोपहर में यह 4.04 फीसदी गिरकर 1,967 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
इन दो स्टॉक पर लगा लोअर सर्किट













